राजगंज, 1 जून (नि.सं.)। राजगंज के हरिहर हाईस्कूल में मिड डे -मील सामग्रियां के साथ-साथ विद्यार्थियों में आयरन की दवा वितरित किये जा रहे है। कोरोना वायरस के बीच भले ही स्कूल बंद हो परंतु मिड डे मील से विद्यार्थी वंचित न हो इसके लिए विद्यार्थियों को 2 किलो चावल और 2 किलो आलू दिये जा रहे है। सोमवार को राजगंज ब्लॉक के हरिहर हाई स्कूल में अभिभावकों में खाद्य सामग्रियां वितरित की गयी है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोजित पाल ने बताया कि आज सुबह 11 बजे जून महीने के मिड डे-मील अभिभावकों के हाथों में दिये गये है। इसके अलावा विधयर्थियों को आयरन की दवा भी दिये गये है। उन्होंने कहा कि 7 जून तक मिड – डे मील का सामग्रियां अभिभावकों को दी जायेगी।