राजगंज के जोटियाकाली प्राथमिक विद्यालय में जमा पानी की निकासी के लिए प्रशासन ने उठाए कदम

राजगंज, 27 अप्रैल (नि.सं.)। राजगंज के जोटियाकाली प्राथमिक विद्यालय में जमा पानी की निकासी के लिए प्रशासन मैदान में उतर गई है। कुछ दिन पहले यह खबर सिलीगुड़ी टाइम्स में प्रकाशित की गई थी। इसके बाद प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है।


जलपाईगुड़ी जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के चेयरमैन लक्ष्य मोहन राय, जिला परिषद प्रमुख देबाशीष प्रमाणिक,ग्राम पंचायत प्रधान दिलीप राय और सिंचाई विभाग के इंजिनियर अलकेश पंडित ने आज स्कूल का जायजा लिया। राजगंज के फूलबाड़ी 2नंबर ग्राम पंचायत के जटियाकाली में सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास जोटियाकाली प्राथमिक विद्यालय स्थित है।

हल्की बारिश से स्कूल में घुटनों तक पानी जमा हो जाता है। स्कूल का मैदान साल भर पानी में डूबा रहता है। विद्यार्थियों और शिक्षकों को हाथ में जूते लेकर एक घुटना पानी पार करके स्कूल में प्रवेश करना पड़ता है। करीब चार साल से स्कूल के विद्यार्थी से लेकर शिक्षक इस समस्या से जूझ रहा है।


इस संबंध में लक्ष्य मोहन राय ने कहा कि जलजमाव के कारण विद्यालय में समय से पहले बारिश की स्थिति बन गई है। जिसके चलते यह स्कूल बंद होेने के कगार पर है। जलजमाव के घटना में एक्सेक्यूशन डिपार्टमेंट, सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग शामिल हैं।इसलिए विभागों से सलाह मशविरा कर स्थायी समाधान निकाला जाएगा।फिलहाल ह्यूम पाईप लगाकर पानी निकाला जायेगा।

जिला परिषद के कर्माध्यक्ष देबाशीष प्रमाणिक ने कहा कि विभिन्न मीडिया के माध्यम से स्कूल की समस्याओं के बारे में जानने के बाद उच्च अधिकारियों के साथ जायजा लेकर समझ में आया कि छात्रों और शिक्षकों को एक घुटने पानी पार कर स्कूल में प्रवेश करना पड़ता है। इसलिए फिलहाल मिट्टी को अर्थमूवर से काटकर नालियां बनाकर ह्यूम पाइप से जमा हुए पानी को निकालने का काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCELgrandpashabet giriş