राजगंज,3 जनवरी (नि.सं.)। देर रात को हाथी के हमले में प्राथमिक विद्यालय की रसोई और इलाके के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये। यह मामला शुक्रवार देर रात राजगंज ब्लॉक अंतर्गत मंतादारी ग्राम पंचायत के ललिताबाड़ी इलाके की है। बताया गया है कि शुक्रवार देर रात करीब आढ़ाई बजे एक हाथी ललिताबाड़ी गांव में घुस आया और जमकर उत्पात मचाया। हाथी के तांडव से शिकारपुर ननिता पाड़ा प्राथमिक विद्यालय की रसोई क्षतिग्रस्त हो गयी।
इतना ही नहीं हाथी ने गांव के कई घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। रात को गांव के निवासी सुशांत राय के परिवार के सदस्यों दो कमरे में सो रहे थे। अचानक घर टूटने की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली। किसी तरह घर के सदस्यों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि, हाथी ने दो घर, बेड, अलमारी समेत कई सामान क्षतिग्रस्त कर दिया है। साथ ही घर में रखे चावल-दाल समेत खाने का सामान चट कर दिया।
कुछ देर तक गांव में तांडव मचाने के बाद हाथी वापस बैकुंठपुर जंगल की ओर चला गया। हाथी के उत्पात से दिहाड़ी मजदूर के परिवार बेसहारा हो गया है। इधर, घटना की खबर पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जांच करने के साथ ही परिवार को मदद का आश्वासन दिया।