राजगंज, 4 फरवरी (नि.सं.)।राजगंज के पी के राय हाई स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार केा वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अलावा भूमिदाता की मूर्ती स्थापित की गयी।
साथ ही सैनिटरी नैपकिन वेंडिग मशीन के साथ एक आधुनिक शौचायल का उद्घाटन किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप चौधरी ने कहा कि स्थानीय घगासिंग राय नामक एक व्यक्ति ने स्कूल बनाने के लिये 6 बिघा जमीन दिया था।
उन्हें सम्मान देने हेतु आज उनकी मूर्ती का अनावरण किया गया। इस दौरान राजगंज के बीडीओ के एनसी शेर्पा एवं पंचायत समिति के अध्यक्ष पूर्णिमा राय उपस्थित थे।