राजगंज के रजनी चाय बागान बंद, समस्या में चाय श्रमिक

राजगंज, 9 नवंबर (नि.सं.)। राजगंज के बंधुनंबर इलाके के रजनी चाय बागान दो महीने से अधिक समय से बंद है। इतना ही नहीं श्रमिकों को बोनस भी मिले है। जिसके चलते चाय बागान के श्रमिक असहाय हो गये है। बताया गया है कि चाय बागान में लगभग 75 श्रमिक काम करते हैं।


वेतन वृद्धि सहित रूपये की मांग को लेकर असंतोष के कारण मालिक प्रबंधन ने 3 सितंबर को सस्पेंशन ऑफ वर्क नोटिस लगाकर बागान को बंद कर दिया। उक्त चाय बागान श्रमिक यूनियन के यूनिट अध्यक्ष जमरूल हक ने कहा कि काफी आंदोलन के बाद मालिक पक्ष ने कुछ महीने पहले मजदूरी का भुगतान करना शुरू किया, लेकिन ईंधन के लिए श्रमिकों को 3 रुपये 50 रूपये नहीं दे रहे है।

इस घटना को लेकर मतविरोध होने के कारण बागान प्रबंधन 3 सितंबर को सस्पेंशन ऑफ वर्क नोटिस लगा कर चले गये।सोमवार को बागान खोलने की बात थी। पूजा से पहले काम बंद होने के कारण बोनस न मिलने की वजह से श्रमिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बागान प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişdeneme bonusugrandpashabet girişbahsegel girişcasibomcasibom