राजगंज,19 मई (नि.सं.)। राजगंज के सब्जी विक्रेता के बेटे को माध्यमिक परीक्षा में अच्छे परिणाम मिले है। विशाल बर्मन राजगंज के सरियाम यशोधर उच्च विद्यालय का छात्र है। उसका स्कोर 628 है। वह साइंस का पढ़ाई कर भविष्य में इंजीनियर बनना चाहता है। लेकिन रूपये की कमी के कारण विशाल और उसके परिवार के सदस्य इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वह सपना पूरा होगा या नहीं।
राजगंज ब्लॉक अंतर्गत कुकुरजान ग्राम पंचायत के सहदेवभिटा के मनेश्वर बर्मन का बेटा विशाल है। मनेश्वर बर्मन के परिवार में दो बेटे, पत्नी और बूढ़ी मां हैं। मनेश्वर बर्मन पेशे से सब्जी विक्रेता हैं। उनका बड़ा बेटा एक निजी फैक्ट्री में काम करता है। थोड़ी सी आमदानी में उनका परिवार का गुजर बसर होता है। वे अपने बेटे के अच्छे परिणाम से खुश हैं, लेकिन वह उसके भविष्य की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं।
विशाल बर्मन ने कहा कि विशाल बर्मन ने कहाए अच्छे अंकों से पास कर अच्छा लग है। मैं साइंस पढ़कर इंजीनियर बनना चाहता हूं। पिता हमें शिक्षित करने और परिवार चलाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। इसलिए मैं मेहनत कर परिवार के साथ खड़ा होना चाहता हूं।
विशाल के पिता मनेश्वर बर्मन ने कहा कि वह अपने बेटे के रिजल्ट से बहुत खुश हैं। बेटा इंजीनियर बनना चाहता है। लेकिन पैसों के अभाव में मुझे इस बात की चिंता सता रहा है कि वह सपना पूरा होगा या नहीं। इसलिए परिवार ने मदद मांगी।