राजगंज के संन्यासिकाटा में मेडिकल वेस्ट की औद्योगिक इकाई लगाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

राजगंज,30 नवंबर (नि.सं.)। राजगंज के संन्यासिकाटा में मेडिकल वेस्ट की औद्योगिक इकाई लगाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। आज प्रशासन की ओर से संन्यासिकाटा ग्राम पंचायत कार्यालय में उक्त औद्योगिक यूनिट को लेकर जनसुनवाई की गई।


सैकड़ों निवासियों ने वहां विरोध किया।किसी भी हालत में वहां मेडिकल वेस्ट की औद्योगिक यूनटि नहीं लगने दी जाएगी। इतना ही नहीं निवासियों ने चेतावनी भी दी है। बताया गया है कि राजगंज के संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत जमादारगछ इलाके में मेडिकल के वेस्ट प्रसंस्करण के लिए सरकार द्वारा पहल की गई है। एसएनजी एनवायरो सॉल्यूशंस नामक एक कंपनी लगभग 5 बीघा भूमि पर औद्योगिक इकाई का निर्माण करेगी।

परियोजना की लागत करीब छह करोड़ रुपये आंकी जा रही है। निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त औद्योगिक इकाई में उत्तर बंगाल के आठ जिलों से चिकित्सा के अपशिष्ट पदार्थों को यहां लाकर जलाया जाएगा। लेकिन यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इसके अलावा कृषि भूमि भी है। जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचेगा। इसलिए वे यहां औद्योगिक इकाई नहीं बनने देंगे।


इस संबंध में जलपाईगुड़ी के एडीएम (एलआर) रंजन चक्रवर्ती ने कहा कि ग्रामीणों ने निर्दिष्ट भूमि पर औद्योगिक इकाई नहीं लगाने के लिए लिखित रूप से जानकारी दी है। इस मामले से उच्च अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। इस दौरान जलपाईगुड़ी के एडीएम (एलआर) रंजन चक्रवर्ती, राजगंज के बीडीओ पंकज कोनार सहित जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *