राजगंज,25 अप्रैल(नि.सं.)। पिछले कुछ दिनों से राजगंज के दसदरगा व सारियाम इलाके मेें तेंदुए का आतंक देखा जा रहा है। शनिवार सुबह सारियाम इलाके से लुप्तप्राय एक फिलिंग कैट बरामद किया गया है।ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से उक्त इलाके के खेत की जमीन, चाय बागान व किसी के घरों में अज्ञात जानवर का पैरों का निशान देखा जा रहा था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में तेंदुआ है। बेलाकोवा रेंज ऑफिस के वनकर्मी इलाके में तलाशी करने के बाद तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला तो इलाके में पिंजरा लगाया गया। वहीं, आज सारियाम के प्रधानपाड़ा इलाके से फिशिंग कैट बरामद किया गया हैै।
फिशिंग कैट देखने में तेेंदुआ जैसा लगता है और गले की आवाज भी भयानक है। रेंज ऑफिसर संजय दत्त ने कहा कि इस इलाके में तेंदुए का आतंक है। शायद यह फिशिंग कैट ही इलाके में घूमता रहता है। फिर भी इलाके में वन कर्मियों द्वारा गश्त लगायी जा रही है।