राजगंज के तालमा नदी के गर्भ में समा रहा चाय बागान की जमीन, नदी कटाव रोकने के लिए प्रशासनिक मदद की गई मांग

राजगंज, 23 मई (नि.सं.)। राजगंज के तालमा नदी के गर्भ में चाय बागान की जमीन समाते जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में राजगंज ब्लॉक के कुकुरजान ग्राम पंचायत अंतर्गत हरिपाल गांव की कई बीघा जमीन नदी के गर्भ में समा गई है।नदी के इस कटाव का खामियाजा चाय बागान मालिकों को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही श्रमिकों को अपनी नौकरी जाने का भी डर सता रहा है।


स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में बारिश के दौरान कई बीघा भूमि नदी में समा गई है। इस साल भी कई जमीनें नदी के गर्भ में समाने की आशंका है। नदी कटाव रोकने के लिए प्रशासन को जल्द से जल्द कदम उठाने की जरूरत है। कुकुरजान अंचल की प्रधान मालती राय ने कहा कि स्थानीय लोगों ने नदी के कटाव की सूचना दी है। यह बहुत बड़ा काम है। जो कि ग्राम पंचायत से संभव नहीं है। इस लिये मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *