राजगंज, 7 अक्टूबर (नि.सं.)। राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने राजगंज के चाउलहाटी इलाके में चावाई नदी पर बने पक्के पुल का शिलान्यास किया। जलपाईगुड़ी जिला परिषद की ओर से 5 करोड़ 65 लाख की लागत से उक्त पुल का निर्माण किया जायेगा।
राजगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते पर चाउलहाटी इलाके में चावाई नदी पर लकड़ी का एक पुराना पुल है। उक्त पुल से आम लोगों के अलावा सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान भी आवाजाही करते है।
विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि इलाके के निवासियों और बीएसएफ ने इलाके में पक्के पुल के निर्माण की मांग की थी। इसलिए इलाके के जिला परिषद की सदस्य लवली परवीन की पहल पर यह पक्का पुल बनाया जा रहा है।
इस दौरान जिला परिषद की सभाधिपति उत्तरा बर्मन, को-मेंटर अहिदर रहमान, राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा राय, डीपीएससी चेयरमैन लक्ष्ममोहन राय, अरिंदम बनर्जी, शेख उमर फारूक, दिलीप राय समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।