राजगंज, 5 अगस्त (नि.सं.)। राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने राजगंज के तालमाहाट में 12 शेड और दो सड़कों का शिलान्यास किया। बताया गया है कि तालमाहाट में कृषि विपणन विभाग के वित्तीय सहयोग से करीब एक करोड़ आठ लाख रुपये की लागत से इन शेडों का निर्माण किया जाएगा।
वहीं, बेलाकोवा कॉलेज पाड़ा में विधायक इलाका विकास परियोजना से करीब पांच लाख रुपये की लागत से दो सड़कों का निर्माण भी किया जायेगा। आज विधायक ने उक्त दोनों सड़कों का शिलान्यास किया।
खगेश्वर राय ने कहा कि तालमाहाट में 1 करोड़ 8 लाख की लागत से 12 शेड बनाए जाएंगे। इसके अलावा बेलाकोवा में दो सड़कों का शिलान्यास किया गया है। इससे इन दोनों इलाकों के लोगों को बहुत फायदा होगा।