राजगंज,10 मई (नि.सं.)। राजगंज की तनुश्री कुरी ने परिवार की आर्थिक तंगी को मात देते हुए उच्च माध्यमिक में अच्छे परिणाम हासिल किए। उसे 453 अंक मिले है। वह राजगंज महेंद्रनाथ उच्च विद्यालय की छात्रा है। तनुश्री भविष्य में शिक्षिका बनना चाहती है।
तनुश्री राजगंज ब्लॉक के पानीकौरी ग्राम पंचायत के निवासी अनिल कुरी और पुतुल कुरी की बेटी हैं। तनुश्री के पिता बाजार में कपड़ा बेचकर परिवार चलाते हैं। अनिल कुरी के एक बेटा और एक बेटी हैं।लेकिन परिवार वालों को चिंता है कि अभावों की इस दुनिया में लड़की के सपने कैसे पूरे होंगे।
तनुश्री ने कहा कि अच्छे अंकों से पास होकर बहुत अच्छा लग रहा है। मेरा शिक्षिक बनने का सपना है। मेरे पिता हमें पढ़ाने और परिवार चलाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। इसलिए अगर सरकार या कोई निजी संगठन मदद करता है तो मैं अपना सपना पूरा कर सकती हूं।
तनुश्री के पिता ने कहा कि हम अपनी बेटी की इस सफलता से बेहद खुश हैं। बेटी शिक्षिका बनना चाहती है। मुझे नहीं पता कि अभावों की इस दुनिया में मैं अपनी बेटी का सपना पूरा कर पाऊंगी या नहीं। अगर कोई सरकारी मदद मिल जाए तो बहुत फायदा होगा तो परिवार ने मदद मांगी।