राजगंज, 31 दिसंबर (नि.सं.)। विधान सभा को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों किये जा रहे है। इस कार्यक्रम में अन्य पार्टियों छोड़ लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे है।जलपाईगुड़ी जिला एसटी,एससी, ओबीसी सेल के अध्यक्ष कृष्ण दास के नेतृत्व में जिले के विभिन्न हिस्सों में योगदान कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
गुरुवार को राजगंज ब्लॉक के संन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत के बालाबाड़ी में एक योगदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योगदान सभा में भाजपा समेत अन्य पार्टियों से 120 परिवार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।