राजगंज,5 मई (नि.सं.)।300 चाय श्रमिक तृणमूल श्रमिक संगठन में शामिल हुए है। सोमवार को राजगंज ब्लॉक के पानीकौरी ग्राम पंचायत के चेउलीबाड़ी चाय बागान के श्रमिक माकपा और कांग्रेस श्रमिक यूनियनों को छोड़कर तृणमूल श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी में शामिल हो गए।
आज जलपाईगुड़ी आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष तपन दे और श्रमिक संगठन के राजगंज ब्लॉक अध्यक्ष सलेमन मोहम्मद ने श्रमिकों को संगठन का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल किया। नए सदस्य को लेकर तृणमूल चाय बागान श्रमिक यूनियन की नई कमिटी का गठन किया गया। कमिटी की सूची बागान मैनेजर को सौंप दी गई। बताया जा रहा है कि यह नवगठित कमिटी बागान श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं, शिकायतों और मांगों पर सक्रिय रूप से काम करेगी।

