राजगंज,27 जनवरी (नि.सं.)।चाय बागान इलाके में अवैध देशी शराब एवं मादक पदार्थ के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है। आज एनजेपी एक्साइज स्टेशन के तत्वावधान में यह जागरूकता अभियान चलाया गया। बेलाकोवा पुलिस चौकी, बेलाकोवा उच्च विद्यालय व केवलपाड़ा उच्च विद्यालय के छात्रों के साथ राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत डिपुलाइन, फोटिंगा लाइन,चिल्कापाड़ा और मंतादारी ग्राम पंचायत के क्षेत्रों में मदाक पदार्थ और अवैध देशी शराब खिलाफ यह जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस संबंध में एनजेपी एक्साइज स्टेशन के ओसी सोनम शेरिंग लेप्चा ने कहा कि आज जलपाईगुड़ी जिला आबकारी विभाग के निर्देश पर एनजेपी उत्पाद शुल्क स्टेशन की ओर से चाय बागान इलाकों में अवैध देशी शराब, अफीम,गाजा की खेती और खपत के खिलाफ आबकारी विभाग, पुलिस और छात्रों द्वारा यह जागरूकता अभियान चलाया। आने वाले दिनों में इसी तरह विभिन्न इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।