राजगंज में अगलगी में एक घर जलकर राख

सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर(नि.सं.)।राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत आदर्शपल्ली संलग्न कामातपाड़ा में एक घर में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस अगलगी की घटना में दो घर, सामान और सभी जरूरी कागजात जल कर राख हो गए है।


बताया गया है कि कामातपाड़ा के निवासी निर्मल सिंह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं। वह पेशे से दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते है। कल वह अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म में गये थे। शाम करीब सात बजे पड़ोसियों ने निर्मल के घर में आग की लपटें देखीं। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

इस आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। निर्मल सिंह की पत्नी रसबाला सिंह ने बताया कि आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया। बर्तन से लेकर कपड़े और जरूरी कागजात जलकर राख हो गये। अगर मुझे सरकार से कोई मदद मिल जाए तो मुझे बहुत फायदा होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasicasibomcasibom 726casibomcasibomOnwincasibom girişcasibombaywin