राजगंज, 25 मार्च (नि.सं.)। वाम फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष बिमान बसु और कांग्रेस के सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने राजगंज के धर्मशाला में एक कर्मीसभा की।आज राजगंज बाजार संलग्न धर्मशाला में संयुक्त मोर्चा के समर्थित(सीपीआईएम) उम्मीदवार रतन राय के समर्थन में कर्मीसभा का आयोजन किया गया है।
इस दौरान बड़ी संख्या में सीपीआईएम और कांग्रेस समर्थक मौजूद थे।आज सभा में वक्तव्य देते हुए बिमान बसु ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक भयानक पार्टी है। वह पार्टी आरएसएस द्वारा संचालित है। उनका उद्देश्य लोगों के बीच धार्मिक विभाजन पैदा करना है। तृणमूल का गठन भी आरएसएस की सलाह पर किया गया है। इस लिये हमारी लड़ाई उक्त दो सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ है। सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने के लिए राजगंज विधानसभा के उम्मीदवार रतन राय को भारी मतों से जीत दिलाये।
इस दौरान राजगंज विधानसभा के संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार रतन राय, सीपीआईएम के जलपाईगुड़ी के जिला सचिव सलिल आचार्य, प्रदेश कांग्रेेस कमिटी के सदस्य निर्मल घोष दस्तीदार, सीपीआईएम के पूर्व सांसद महेंद्र कुमार राय, कांग्रेस के राजगंज ब्लाॅक अध्यक्ष देवव्रत नोग समेत अन्य लोग उपस्थित थे।