राजगंज, 18 मार्च (नि.सं.)। राजगंज में पत्थरों से लदे एक ट्रक और मालवाही एक ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।यह घटना आज सुबह राजगंज के फाटापुकुर संलग्न पानिकौरी इलाके के सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है।मृतक का नाम तापस साहा है। वहीं, घायलों की पहचान प्रह्लाद राय, संजय साहा और नीलू साहा के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार फोर लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग पार करने के लिये पानिकौरी मोड़ में क्रॉसिंग नहीं है।इसके चलते वाहनों को अन्य फोर लेन से गुजरना पड़ता है।इसी वजह से दुर्घटनाएं घटती रहती है। आरोप है कि इसी के कारण से आज यह दुर्घटना घटी है। आज सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना में दोनो ट्रकों का कचूमर निकल गया है।
घटना के बाद घायलों को बरामद कर राजगंज ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया।बाद में स्थानीय लोगों ने पानिकौरी मोड़ पर सड़क पार करने के लिये क्रॉसिंग की मांग करते हुए पथावरोध किया।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही राजगंज के बीडीओ एनसी शेर्पा और राजगंज थाने के आईसी पंकज सरकार मौके पर पहुंचे।प्रशासन द्वारा क्रॉसिंग का आश्वासन दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पथावरोध हटाया। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मौका देख ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए।