राजगंज, 16 अगस्त (नि.सं.)। फिर से ‘दुआरे सरकार’ शिविर का दूसरा चरण शुरू हुआ है। आज राजगंज के शिकारपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत केबलपाड़ा हाई स्कूल परिसर में ‘दुआरे सरकार’ शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर से आम जनता को लक्ष्मी भंडार, स्वास्थ्य साथी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, एससी एसटी ओबीसी सर्टिफिकेट समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी।
इस संबंध में राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 16 अगस्त से दूसरे चरण के ‘दुआरे सरकार’ शिविर शुरू हुआ है। शिविर में आम लोगों को सेवाएं प्रदान करने के लिये लगभग सभी विभाग हैं। इससे आम लोगों को लाभ होगा।