राजगंज, 30 मई (नि.सं.)। दूसरे राज्य से लौटने वाले श्रमिकों को क्वारेंटाइन में रखने की तैयारी को लेकर ब्लाॅक के प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रधानों के साथ राजगंज बीडीओ कार्यालय में एक प्रशासनिक बैठक की गयी।
इस दौरान रायगंज के विधायक खगेश्वर राय, बीडीओ एनसी शेर्पा, पंचायत समिति के अध्यक्ष पूर्णिमा राय, जिला परिषद के कर्मादक्ष देवाशीष प्रामानिक, बीएमओएच शुभदीप सरकार और राजगंज थाने के अधिकारी उपस्थित थे। विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली के प्रवासी श्रमिकों को प्रतिष्टानिक क्वारेंटाइन में रखना होगा।
वर्तमान में लायंस ब्लॉक में दो प्रतिष्टानिक क्वारेंटाइन हैं। इसके अलावा राधारबाड़ी इलाके में जैन भवन और सिलीगुड़ी के दो-माइल इलाके के मारवाड़ी भवन को चिह्ति की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रबंधनों को अपने-अपने इलाके में कितने श्रमिक उक्त राज्यों में उनका हिसाब देने को कहा गया है।ग्राम पंचायत प्रबंधनों से प्राप्त गणना के अनुसार जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत प्रबंधनों को इलाके के क्लबों, स्वयंसेवी संगठनों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ कमिटी की गठन करने के लिए भी निर्देश दिया गया है। उक्त कमिटी सामाजिक दूरी और स्वच्छता पर जागरूकता अभियान चलाएगी।