राजगंज, 9 फरवरी (नि.सं.)। एक ही रात राजगंज के हरिचरणभिटा गांव में तीन घरों में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि सोमवार रात को चोरों ने इलाके में 3 घरों में चोरी की। साथ ही चोरों ने उक्त इलाके के ही 2 और घरों में चोरी करने की कोशिश की।
चोरों ने नगदी, सोने और चांदी के गहने सहित कई सामानों पर अपना हाथ साफ किया है। प्रह्लाद राय नामक एक घर के मालिक ने कहा कि मुझे रात को घर के बाहर शोर सुनाई दी थी। इसके बाद मैं घर से बाहर गया तो देखा कि घर का सारा सामाना ठीक ठाक था। इसलिए मैं फिर से आकर सो गया। इसके बाद जब मैं सुबह उठा तो देखा कि घर से नकद दस हजार रुपए और कुछ सोने-चांदी के आभूषण गायेब थे।
इस घटना में लगभग 80-90 हजार रुपए का सामान की चोरी हुई है।पुचकी राय नामक एक अन्य मकान मालिक ने कहा कि वह सुबह उठे तो देखा कि उनके घर से चार हजार रूपये गायेग है। वहीं, कालीकिंकर कर ने कहा कि उनके घर से भी एक साइकिल और कुछ आवश्यक दस्तावेज चोरी हुए है।
इसके अलावा बिजन सरकार और आन्ना दास के घर में भी चोर चोरी करने की कोशिश किये,लेकिन परिवार के लोगों को इसकी भनक मिली तो चोर फरार हो गये। इस संबंध में स्थानीय पंचायत सदस्य संतोष राय ने कहा कि हरिचरणभिटा गांव में बीच-बीच में चोरी की घटना घटती रहती है। इसके चलते इलाके के लोग दहशत में हैं। हम इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।आमबाड़ी पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।