राजगंज,9 दिसंबर (नि.सं.)। राजगंज विधानसभा अंतर्गत बारोपटिया ग्राम पंचायत के झकुआ पाड़ा में एक घर में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बताया गया है कि झकुआ पाड़ा गांव निवासी बाबूसोना राय के घर में आज सुबह करीब 9 बजे आग लगने की घटना घटी। उस समय घर में कोई नहीं था। आग लगते हुए पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोश्शि की। बाद में सूचना पाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। हालांकि, दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। इस घटना में एक घर जलकर राख हो गया है।
इस संबंध में घर के सदस्यों ने कहा कि बाबूसोना राय सुबह खेत में काम करने गए थे। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। घर में रखे सभी सामान,कागजात समेत हजारों रुपये जलकर राख हो गये। प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।