राजगंज, 19 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत इलाके के निवासियों ने घटिया सामग्री से सड़क मरम्मत करने का आरोप लगाया है।बताया गया है कि बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत कार्यालय से हरिचरणभिटा तक करीब दो किलोमीटर सड़क लंबे समय से खराब थी। कुछ दिन पहले जलपाईगुड़ी जिला परिषद की पहल पर सड़क मरम्मत का काम शुरू हुआ है।
2 किलोमीटर की सड़क के लिए 39 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं। इस बीच निवासियों ने आरोप लगाया कि कार्य निम्न स्तर पर हो रहा है।निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेहद घटिया गुणवत्ता का काम किया जा रहा है। इस तरह सड़क का काम होगा तो सड़क ज्यादा दिन तक अच्छी नहीं रहेगी। हम चाहते हैं कि काम की गुणवत्ता अच्छी हो।
इस संबंध में बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुद्दीन अहमद ने कहा कि मुझे सड़क के काम की खराब गुणवत्ता के बारे में शिकायत मिली है। मैंने ठेकेदार से बात कर सड़क का काम ठीक से करने को कहा है। काम ठीक से नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी।