राजगंज,9 दिसंबर (नि.सं.)। देर रात हाथियों के हमले में दो घर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं। यह घटना रविवार देर रात राजगंज ब्लॉक अंतर्गत बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के बैकुंठपुर जंगल सलंग्न बरुआ पाड़ा की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार रात करीब ढाई बजे एक हाथी ने बरुआ पाड़ा में सोकल राय और पवित्र राय के घर पर जमकर उत्पात मचाया। जबकि पवित्र राय की क्षति मामूली थी, लेकिन दिव्यांग सोकल राय का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हाथी ने घर का सारा सामान तहस-नहस कर दिया। किसी तरह वह घर से भाग कर अपना जान बचाए है। पीड़ितों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है।