राजगंज,11 जून (नि.सं.)। राजगंज के एक चाय श्रमिक के बेटे अनीश ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में 474 अंक प्राप्त किया है। वह फाटापुकुर सरदामणि हाई स्कूल का छात्र है। भविष्य में अनीश भूगोल लेकर पढ़ाई करना चाहता है। साथ ही वह सरकारी नौकरी करना चाहता है।
राजगंज बलॉक अंतर्गत पानीकौरी ग्राम पंचायत के फाटापुकुर संलग्न स्कूलपाड़ा के निवासी आलोक राय का बेटा अनीश राय है। आलोक राय अपने घर के पास एक चाय बागान में श्रमिक का काम करते हैं। जो कमाते हैं उससे उनका परिवार का गुजारा चलता है। ऐसे में उन्हें अपने बेटे की उच्च शिक्षा की चिंता सता रही है।
अनीश ने कहा कि भूगोल पढ़ने के बाद मैं भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहता हूं। अगर सरकार शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है, तो मैं उस लक्ष्य की ओर बढ़ सकूंगा।
अनीश की मां शेफाली राय कहा कि पति चाय बागान में श्रमिक का काम काम करते है। वह जो कमाते है उससे चार लोगों का परिवार किसी तरह चलता है। मैं अपने बेटे की सफलता से खुश हूं, लेकिन मुझे इस बात की चिंता है कि वह भविष्य में अपनी पढ़ाई कैसे जारी रखेगा। इसलिए परिवार ने मदद की अपील की है।