राजगंज, 12 दिसंबर (नि.सं.)। राजगंज के गंडार मोड़ में एक सरकारी बस और स्कूटी की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का नाम गमीरुद्दीन मोहम्मद (19) है। वह सुरुबाड़ी गांव का निवासी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज उक्त युवक स्कूटी से सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था। तभी जलपाईगुड़ी की ओर से आ रही एक सरकारी बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद निवासियों ने ट्रैफिक नियंत्रण की मांग में सड़क जाम में शामिल हुए।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही राजगंज पुलिस और आमबाड़ी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, पथावरोध की वजह से इलाके में करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में प्रशासन द्वारा ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था करने का आश्वासन देने के बाद निवासियों ने पथावरोध हटाया।
इस संबंध में तृणमूल के अचंल अध्यक्ष समीजुद्दीन अहमद ने कहा कि गंडार मोड़ पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसलिए आज हादसे के बाद निवासियों ने ट्रैफिक नियंत्रण की मांग में सड़क जाम किया। निवासियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रशासन से चर्चा की जा रही है।