राजगंज, 24 फरवरी (नि.सं.)।राजगंज में मतदानकर्मियों का कोरोना टीकाकरण आज से शुरू हो गया है। राजगंज ब्लॉक में मतदानकर्मियों को टीका लगाने के लिये तीन जगहों पर शिविर लगाए गए हैं।प्रशासन सूत्रों के अनुसार यह शिविर आज से शुरू हुई है, जो 3 मार्च तक चलेगी।
बताया गया है कि राजगंज बीडीओ कार्यालय, राजगंज ग्रामीण अस्पताल और फूलबाड़ी स्थित पथसाथी में आयोजित इस विशेष शिविर में राजगंज ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायतों के मतदानकर्मियों को कोरोना टीका लगाया जाएगा।
राजगंज के बीडीओ एनसी शेर्पा ने कहा कि मतदानकर्मियों का टीकाकरण आज से शुरू हुआ है। मैं खुद भी आज टीका लगाया हूं।डरने का कोई कारण नहीं है। इसलिए मैं मतदानकर्मियों से आग्रह कर रहा हूं कि वे आकर टीका लगवाएं।