राजगंज, 25 जून (नि.सं.)। पेट्रोलियम पदार्थों और अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ राजगंज में माकपा ने विरोध प्रदर्शन किया है। बताया गया है कि आज माकपा की राजगंज एरिया कमिटी की ओर से राजगंज ब्लाॅक के आमबाड़ी बाजार में प्लैकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस संबंध में राजगंज एरिया कमिटी के सदस्य खरेंद्रनाथ राय ने कहा कि कोविड स्थिति में लोगों की कमाई नहीं हो रही है, लेकिन पेट्रोलियम पदार्थों और दैनिक आवश्यकताओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसलिए उन्होंने राज्य और केंद्र सरकारों से कीमत कम करने की मांग की है।
उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया। रेड वालंटियर्सों को वैक्सीन नहीं मिल रही है। इन सभी के प्रतिवाद में आज उन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है।