राजगंज में नाबालिगा से सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के आरोप में आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग को सौंपा ज्ञापन

राजगंज,22 अगस्त (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के सन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत लालस्कूल बालाबाड़ी इलाके की निवासी एक नाबालिगा से सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन युवकों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग में डीवाईएफआई और एसएफआई राजगंज लोकल कमिटी की ओर से राजगंज थाने में एक ज्ञापन सौंपा गया है।


बताया गया है कि आज संगठन के कार्यकर्ता और समर्थक कालीनगर में एकत्र हुए। वहां से एक रैली निकाल कर राजगंज थाने में पहुंचे और एक ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है। साथ ही जांच में लापरवाही के लिए दोषी पुलिस को सजा देन की मांग की। इस दौरान राजगंज डीवाईएफआई के संयोजक देवव्रत राय, अखिल भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति जलपाईगुड़ी जिला कमिटी की सचिव रीना सरकार, मुस्तफा अहमद, ब्यूटी परवीन और रुस्तम अली मौजूद थे।

ज्ञात हो कि गत 10 अगस्त की शाम को राजगंज के सन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत लालस्कूल बालाबाड़ी की निवासी एक नाबालिगा लापता हो गयी थी। अगले दिन नाबालिगा के परिवार की ओर से राजगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी थी।


शिकायत के आधार पर सीआई दीपोज्ज्वल भौमिक के नेतृत्व में पुलिस घटना की जांच में जुटी और गुरुवार को रहमान अली, जमीरुल हक और तमीरुल हक को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *