राजगंज,28 दिसंबर (नि.सं.)। राजगंज में तृणमूल की बंगध्वनि यात्रा आज समापन हुआ। आज सुखाणी ग्राम पंचायत के श्रीसंघ क्लब से फाटापुकुर तक पदयात्रा के माध्यम से बंगध्वनि यात्रा की समाप्ति की घोषणा की गई।
राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि राजगंज विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में बंगध्वनि यात्रा का आयोजन किया गया है। बंगाधवानी यात्रा में लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। आम लोगों को बहुत फायदा हुआ है।
इस अवसर पर तृणमूल जलपाईगुड़ी जिले के पर्यवेक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष मोशर्रफ हुसैन, तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण राय, राजगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष पूर्णिमा राय समेत अन्य उपस्थित थे।