राजगंज,1 जून (नि.सं.) । राजगंज में एक निर्माणाधीन कारखाने में स्थानीय लोगों को काम पर लेने की मांग में स्थानीय लोगों ने काम बंद कर दिया। यह घटना सोमवार को राजगंज के करतोया इलाके की हैै।
सूत्रों के अनुसार पहले उक्त जमीन पर एक बहुजातिक कंपनी का कारखाना था। बाद में उक्त कंपनी ने कारखाना को बंद कर चला गया। हाल ही में नये मालिक ने मरम्मत कार्य शुरू की है। आज स्थानीय कुछ लोगों ने इलाकेे के श्रमिकों को काम में नियुक्त करने की मांग में एकत्र हुए। हसीबुल मोहम्मद ने कहा कि बाहर के श्रमिकों को लाकर कारखाना का काम करवाया जा रहा है।
कोरोना के कारण लॉकडाउन चल रहा है, इसलिए यदि बाहर के श्रमिकों लाकर काम करवाया जाता है तो खतरा हो सकता है। यदि काम करना है तो स्थानीय श्रमिकों को काम पर रखना होगा।
दूसरी ओर, निर्माणाधीन कारखाने की ओर से जनाब अली ने कहा कि इलाके के श्रमिकों को काम पर रखा गया है। केवल सुरक्षा गार्ड ही बाहर के हैं। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान व उपप्रधान से अनुमति लेकर कर ही उक्त श्रमिकों को काम पर लिया गया है। लेकिन कुछ लोग झूठे आरोप लगा रहे है।