राजगंज में निर्माणाधीन पुलिया का एक हिस्सा ढहा, निवासियों ने घटिया गुणवत्ता वाले कार्य का लगाया आरोप

राजगंज,23 मई(नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक अंतर्गत माझियाली ग्राम पंचायत के हरियरबाड़ी इलाके में निर्माणाधीन पुलिया का एक हिस्सा ढह गया। जिससे स्थानीय निवासियों ने घटिया गुणवत्ता वाले कार्य का आरोप लगाया है। बताया गया है कि माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत राजगंज में बंधुनगर-कालीनगर पक्की सड़क के हरियरबाड़ी इलाके में करीब एक वर्ष पूर्व पुलिया ध्वस्त हो गई थी। नए पुलिया का निर्माण कार्य डब्ल्यूबीएसआरडीए के वित्तीय सहायता से लगभग 54लाख रूपए की लागत से शुरू हुआ।


स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि लंबे समय से काम घटिया गुणवत्ता का हो रहा है और बार-बार विरोध के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। अंततः कल ढलाई के बाद इसका एक हिस्सा ढह गया।जिससे लोगों में चिंता देखी जा रही है। निर्माण के दौरान पुलिया की ऐसी हालत है तो सवाल उठ रहे हैं कि काम पूरा होने के बाद यह कितने दिन टिकेगी। निवासियों ने तत्काल गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री के उपयोग व प्रभारी ठेकेदार का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।

इस संबंध में माझियाली ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित दत्त ने कहा कि काफी भागदौड़ के बाद मुझे इलाके में टूटी पुलिया के निर्माण के लिए आवंटन मिला। लेकिन आवंटन पाने वाले ठेकेदार और इंजीनियर ने यह नहीं बताया कि काम में कितना रूपए लगेगा और इसे कैसे पूरा किया जाएगा। मैं जिला परिषद से लेकर हर जगह लिखित रूप से सारी घटनाओं की जानकारी दूंगा।


वहीं, इस बारे में संबंधित कार्य के ठेकेदार संदीप भौमिक ने कहा कि भारी बारिश के कारण पुलिया के नीचे की मिट्टी धंस गई है।जिसके कारण जो स्ट्रक्चर बनाकर ढलाई की गई थी। उसकी मिट्टी धंस गई और पुलिया का एक हिस्सा ढह गया। पुलिया टूटी नहीं है, हमने आज उस हिस्से को गिरा दिया। उन्होंने दावा किया कि इस हिस्से को इसलिए गिराया गया क्योंकि यह टाउन हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *