राजगंज,13 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। आज सिलीगुड़ी के आई मित्र ऑप्टिशियन के तत्वावधान में और राजगंज के भाई भाई स्पोर्टिंग क्लब के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
इस शिविर में आसपास के इलाके से करीब सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क आंखों की जांच की। इस संबंध में विजय दास ने बताया कि आई मित्र ऑप्टिशियन के तत्वावधान में और क्लब के सहयोग से उक्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
गांव के कई लोग रूपये के अभाव में इलाज करवाने के लिये शहर नहीं जा पाते है। आज वे लोग यहां निःशुल्क अपनी आंखें की जांच करवा पा रहे है। इससे उन्हें काफी सहूलियत हुई है। साथ ही जिन लोगों को मोतियाबिंद की समस्या है, उनकी मोतियाबिंद की नि:शुल्क सर्जरी की जाएगी।