राजगंज, 26 अगस्त (नि.सं.)। राजगंज में “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम मनाया गया। केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने की घोषणा की है।
इसी के मद्देनजर आज राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत बानाभाषा गांव में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से यह कार्यक्रम मनाया गया। इस संबंध में दीपक चक्रवर्ती ने कहा कि आज बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के बानाभाषा गांव में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया गया। इसी तरह के कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।