राजगंज,20 दिसंबर(नि.सं.)। ब्लॉक प्रशासन ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। आज राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत पूर्व भाटपाड़ा इलाके में करीब दो बीघे सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया और प्रशासन की ओर से सरकारी भूमि का बोर्ड लगाया गया।
गांव के निवासियों ने कहा कि उक्त इलाके के निवासी मंटू कुमार राय लंबे समय से भाटपाड़ा गांव में एक तालाब, बांस बागान और खेती की जमीन को अपनी जमीन बताकर कब्जा कर रहा था। मंटू कुमार राय ने उस भूमि का पट्टा बनाया। हमने जलपाईगुड़ी महाकमा शासक के कार्यालय में इसकी शिकायत की।शिकायत मिलने के बाद महकमा कार्यालय में सुनवाई हुई। उस पट्टे को खारिज कर दिया गया। आज ब्लॉक भूमि एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों ने आकर उस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया और सरकारी जमीन का बोर्ड लगा दिया।
इस संबंध में राजगंज ब्लॉक भूमि एवं भूमि सुधार विभाग के रेवेन्यू ऑफिसर सोनम रूंबा ने कहा कि भाटपाड़ा इलाके में जमीन को लेकर जलपाईगुड़ी महकमाशासक कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। उस शिकायत पर जमीन की सुनवाई हुई। जिला महकमा के आदेश पर आज 66 डिसमिल जमीन को सरकारी जमीन के रूप में चिह्नित कर बोर्ड लगा दिया गया है।
वहीं, मंटू कुमार राय ने कहा कि यह जमीन मेरी है। मेरे पास जमीन का पट्टा है। जिला अदालत में मामला चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा।