राजगंज, 2 जूलाई (नि.सं.)। राजगंज में एक नाबालिग और नाबालिगा की विवाह की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर शादी पर रोक लगा दी।
बताया गया है कि गुरूवार रात को राजगंज ब्लाॅक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत साहूडांगी इलाके के 17 वर्षीय एक नाबालिग की शादी उक्त इलाके की एक 14 वर्षीय एक नाबालिगा के साथ हो रही थी। इसके जानकारी प्रशासन तक पहुंची।
खबर मिलते ही राजगंज के बीडीओ एनसी शेर्पा व आमबाड़ी चौकी के ओसी सजल राय समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों परिवारों को बताया कि अभी नाबालिग और नाबालिगा की शादी की इजाजत नहीं दी जा सकती। इसके अलावा दोनों परिवारों की ओर से मुचलके पर हस्ताक्षर लिया गया।