राजगंज, 1 अप्रैल (नि.सं.)। राजगंज के पागलाहाट के एक राशन दुकान मेें खाद्य सामग्रियां कम देने का आरोप व राशन दुकानदार को हटाने की मांग में लोगों विरोध-प्रदर्शन किया। हालांकि, बाद में प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप के बाद परिस्थिति को नियंत्रित किया गया।
प्रशासन ने राशन दुकानदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सूत्रोें के अनुसार, बुधवार सुबह से पागलाहाट के उक्त राशन दुकान में ग्राहकों की लंबी लाइन देखी गयी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि राशन दुकानदार हर ग्राहर को खाद्य सामग्रियां कम दे रहा है। इसके बाद ग्राहकों ने सरकार द्वारा निर्धारित खाद्य सामग्रियां को प्रदान करने के साथ-साथ राशन दुकानदार को हाटने की मांग में विरोध-प्रदर्शन किया।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही राजगंज पुलिस व बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्राहकों ने बीडीओ से शिकायत करते हुए कहा कि राशन दुकानदार को हटाया जाये। बीडीओ ने राशन दुकानदार को निर्देश दिये कि जिन ग्राहकों को खाद्य सामग्रियां कम दिये गये है, उन्हें बुलाकर सरकार द्वारा निर्धारित राशन उपलब्ध करवाया जाये।
इसके अलावा बीडीओ ने आश्वासन दिया है कि इलाके के लोग राशन दुकानदार को हटाने की मांग को अगर लिखित रूप से देते है तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।