राजगंज, 12 मई (नि.सं.)। राशन कार्ड के विभिन्न समस्याओं को लेकर बीडीओ कार्यालय से लेकर विभिन्न जगहों पर उपभोक्ताओं की भीड़ देखी जा रही है। बार-बार आरोप सामने आ रहे है कि बारकोड व पुराने कार्ड होने के बावजूद कई लोगों के राशन नहीं मिल रहे है। लाॅकडाउन के दौरान असहाय लोगों को जो राशन मिलने चाहिये वह भी उन्हें नहीं मिल रही है।
आज उन लोगों को बातों को ध्यान में रखते हुए राजगंज के बीडीओ ऑफिस में जिला प्रशासन के साथ एक बैठक की गयी। इस संबंध में राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि आज राशन के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाशासक अभिषेक तिवारी व जिला अधिकारियों के साथ चर्चा किया गया है। इस दौरान महकमाशासक रंजन दास, जलपाईगुड़ी जिला परिषद के उपाध्यक्ष दुलाल देवनाथ, खाद्य आपूर्ति अधिकारी अजय मिश्रा, जिला परिषद के प्रमुख देवाशीष प्रमाणिक, राजगंज के बीडीओ एनसी शेर्पा और राजगंज ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान उपस्थित थे।