राजगंज,12 जून (नि.सं.)। राजगंज के रेड वालंटियर्स न केवल कोविड पीड़ितों की मदद कर रहे बल्कि असहायों की सेवा भी कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर रेड वालंटियर्स की ओर से 300 असहाय परिवारों के बीच खाद्य सामग्रियां वितरित किये गये है।
राजगंज में रेड वालंटियर्स कोविड की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से कोविड प्रभावित परिवारों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर कोविड पीड़ितों तक भोजन समेत विभिन्न तरीकों से मदद कर रहे है।
आज राजगंज के सन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत के लाल बालाबाड़ी इलाके के पंचायत सदस्य सौकत अली के सहयोग से 300 असहाय परिवारों को चावल, दाल, आलू और सोयाबीन सहित विभिन्न खाद्य सामग्रियां से मदद की गयी। इस दौरान रेड वालंटियर्स के सदस्य सुकांत मिस्त्री, सौकत अली, देवव्रत राय और अशोक राय समेत अन्य लोग मौजूद थे।