राजगंज में सरकारी कम्युनिटी हॉल में चल रहा निजी स्कूल, तनाव

राजगंज,2 दिसंबर (नि.सं.)। सरकारी कम्युनिटी हॉल में निजी स्कूल चल रहे हैं। इस घटना को लेकर राजगंज के मंतादारी ग्राम पंचायत के 18 नंबर मिलनपल्ली गांव में तनाव का माहौल देखा गया।


बताया गया है कि राजगंज ब्लॉक अंतर्गत मिलनपल्ली गांव में पंचायत समिति की पहल से कई वर्ष पूर्व कम्युनिटी हॉल का निर्माण कराया गया था। काफी समय से कम्युनिटी हॉल लगभग बंद था। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोगों द्वारा वहां एक निजी स्कूल चलाया जा रहा है। प्रशासन की आंखों के सामने एक साल से स्कूल खुलेआम चल रहा है। स्कूल प्रबंधन हर माह छात्रों से पैसे लेकर स्कूल चला रहे हैं।

इस संबंध में इलाके के अभिभावकों ने बताया कि यह सरकारी आवास है। यहां करीब एक साल से निजी स्कूल चल रहा है। यहां इलाके के कई बच्चे पढ़ते हैं। छात्रों से प्रति माह 500 रूपए लिया जाता है।


मालती विश्वास नामक एक स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि यह स्कूल एक साल से सरकारी कम्युनिटी हॉल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायत सदस्य और प्रधान को सूचित कर स्कूल शुरू किया गया है।

साथ ही मंतादारी ग्राम पंचायत के प्रधान अर्चना राय ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं थी। मैं इस मामले का पता लगाकर उचित कार्रवाई करूंगी। हालांकि, इस संबंध में स्कूल के मालिक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *