राजगंज,14 अप्रैल (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत फकटिया मोड़ पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम उत्तम भट्टाचार्य और सुदीप बर्मन है। उत्तम भट्टाचार्य राजगंज के बेलाकोवा के निवासी था और सुदीप बर्मन सिलीगुड़ी संलग्न ठाकुरनगर का निवासी था।
आज सुबह फकटिया मोड़ इलाके में गोजालडोबा की ओर जा रहे एक ट्रक के साथ विपरीत दिशा से आ रहे एक छोटे से चार पहिया वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में छोटे वाहन में सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को गंभीर हालत में बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की मौत हो गई। बेलाकोवा चौकी पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
