राजगंज, 5 अगस्त (नि.सं.)। राजगंज में शिविर के माध्यम से स्तनपान सप्ताह मनाया गया। आज सुसंगहत शिशु विकास परियोजना एवं सिनी की ओर से राजगंज के स्कूलपाड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में उक्त जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
इलाके के महिलाओं को लेकर इस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छह महीने की उम्र तक बच्चों को स्तनपान कराने की सलाह दी गयी। सिनी की सदस्य कल्पना राय ने कहा कि 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है।
पहले यह कार्यक्रम हर आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित किया जाता था, लेकिन कोरोना स्थिति के कारण ब्लॉक के कुछ स्थानों पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है।