राजगंज में सृष्टिश्री मेला शुरू

राजगंज, 31 मार्च (नि.सं.)। राजगंज में आज से सृष्टिश्री मेला शुरू हो गया। यह मेला 4 अप्रैल तक चलेगा। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से प्रेरित होकर आज पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन पश्चिम बंगाल राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में और राजगंज ब्लॉक प्रशासन एवं राजगंज पंचायत समिति के संचालन मेें राजगंज ब्लॉक केे सुकानी ग्राम पंचायत अंतर्गत श्री संघ क्लब के मैदान में उक्त मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले का उद्घाटन राज्य के आदिवासी विकास एवं पिछड़ा कल्याण मंत्री बुलू चिक बराइक ने किया।


बताया गया है कि इस मेले में जलपाईगुड़ी जिले के नौ ब्लॉके के स्वनिर्भर समूह के महिलाओं अपने हाथों से बनाये हुए विभिन्न सामग्रियां के स्टाल लगाए है। इस मेले में करीब 55 स्टॉल हैं। इस मेले में प्रतिदिन विभिन्न दुकानों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।

इस दौरान जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सभाधिपति उत्तरा बर्मन, जलपाईगुड़ी जिला परिषद सह अध्यक्ष दुलाल देवनाथ, जलपाईगुड़ी जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, जलपाईगुड़ी विधान सभा के विधायक प्रदीप कुमार बर्मा, डीपीएससी के चेयरमैन लक्ष्यमोहन राय, राजगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष पूर्णिमा राय, बीडीओ पंकज कोनार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *