राजगंज, 7 सितंबर (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड की ओर से स्वनिर्भर समूह की महिला सदस्यों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया है।
आज राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत बलराम पावरग्रिड इलाके में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शुरू हुआ है। 30 महिलाओं को 15 दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्था के राजगंज पर्यवेक्षक नृपेंद्र नारायण मणि ने कहा कि विभिन्न समस्याओं के लिए प्राथमिक चिकित्सा कैसे प्रदान करें इस पर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।इलाके के निवासियों ने इस पहल की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण से न केवल महीलाओं के परिवार बल्कि गांव के लोगों को भी लाभ होगा। इस दौरान राजगंज पंचायत समिति के सदस्य प्रेमबिलास राय, पंचायत सदस्य वंदना दास, समाजसेवी विजय दास और गोपाल हलदर मौजूद थे।