राजगंज, 24 मार्च (नि.सं.)। रहस्यमय तरीके से घर के पास तालाब से एक युवती का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना आज राजगंज के संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत नाकुगछ इलाके की है। मृतका का नाम नसीमा खातून (25) है। यह घटना हत्या या फिर आत्महत्या? इसे लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।
बताया गया है कि गुरुवार रात को परिवार वाले और नसीमा खाना खाकर सो गये थे। इसके बाद रात करीब दो बजे परिवार वालों ने देखा कि नसीमा घर में नहीं है। जिसके बाद परिवार वालों ने उसे विभिन्न जगहों पर ढूंढा। लेकिन बाद में घर के पास तालाब में नसीमा का शव बरामद हुआ। युवती का सिर सिर्फ पानी के नीचे था। इस हालत में शव मिलने के बाद परिजन मौत के कारणों पर संदेह जता रहे हैं।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। इस संबंध में स्थानीय पंचायत सदस्य शौकत अली ने बताया कि जिस हालत में तालाब से युवती का शव बरामद किया गया है, उससे मौत की आशंका जताई जा रही है। इसलिए पुलिस से गंभीरता से मामले की जांच की मांग की गई है।