राजगंज,19 फरवरी (नि.सं.)। राजगंज के हातिमोड़ संलग्न इलाके में हाथियों ने हमला किया है। रविवार रात से ही हाथी आमबाड़ी इलाके में घूम रहे थे। लेकिन दिन के उजाले में हाथी नजर नहीं आए। इससे आमबाड़ी संलग्न इलाके में दहशत फैल गई। बाद में स्थानीय लोगों ने हाथी को राजगंज के हातिमोड़ संलग्न तुत बागान इलाके में देखा।
स्थानीय सूत्रों के अुनसार रविवार रात को एक बड़ा और एक बच्चा हाथी इलाके में घुस आए। हाथी कई गांवों को पार करते हुए दो रिहायशी इलाके में पहुंचे। हाथी चाकियाभिटा, आमबाड़ी, सुदामगछ और शालगुड़ी गांव जमकर तांडव मयाचा। हाथियों के उत्पात से फसलें और कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह शालगुड़ी इलाके में हाथियों को देखा गया है। लेकिन इसके बाद हाथी नजर नहीं आए। इससे इलाके में दहशत फैल गयी। स्थानीय लोगों ने हाथी को हातिमोड़ इलाके के तूत बागान में देखा। सूचना पाकर राजगंज थाने की पुलिस और आमबाड़ी रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। वन विभाग दोनों हाथियों को वापस जंगल में भेजने की कोशिश कर रहे है।