राजगंज,26 दिसंबर (नि.सं.)।बदमाशों द्वारा अलीपुरद्वार जिला परिषद के सहायक अध्यक्ष मनोरंजन दे पर गोली चलाने के प्रतिवाद में तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रद्रर्शन किया।विरोधियों पर आरोप लगाते हुए आज जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज के साहुडांगी मोड़ पर तृणमूल के एससी, एसटी और ओबीसी सेल की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस संबंध में जलपाईगुड़ी जिला परिषद की अध्यक्ष उत्तरा बर्मन ने कहा कि शुक्रवार देर रात को डुआर्स के चालसा इलाके में अलीपुरद्वार जिला परिषद के सहायक अध्यक्ष तथा तृणमूल नेता मनोरंजन दे पर गोली चलायी गयी थी। विरोधियों ने तृणमूल नेता को जान से मारने की कोशिश की।
इसी के प्रतिवाद में आज विरोध प्रदर्शन किया गया है। हम शांति से रहना चाहते हैं। मैं विपक्ष की ऐसी हरकतों की निंदा करती हूं। इस दौरान राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा राय, रूपाली दे धिधान दे, जाकेर हुसैन, स्वागत राय समेत अन्य तृणमूल के स्थानीय उपस्थित थे।