राजंगज, 4 मई (नि.सं.)। राजगंज के टाकीमारी इलाके के धान खेत के पास से एक वयस्क हाथी का शव बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार रविवार रात को वनकर्मियों को टाकीमारी के महाराजघाट इलाके के पास धान खेती में उक्त हाथी का शव बरामद होने की खबर मिली।
इलाके के पास बैकुंठपुर जंगल है।आरोप है कि कई किसानों ने अपनी फसलों को हाथियों से बचाने के लिये बिजली के तारों से जमीन को घेर दिया हेै। इससे पहले भी उक्त इलाके में बिजली के झटके से हाथी की मौत हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार इस इलाके के कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। सोमवार सुबह वन विभाग के अधिकारी व मिलनपल्ली चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बेलाकोवा रेंज ऑफिसर संयज दत्त का प्राथमिक अनुमान है कि इस हाथी की मौत भी बिजली के झटका लगने के कारण हुई होगी। घटना के जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।