राजगंज, 3 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत सिपाईपाड़ा इलाके में राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने करीब एक किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया है। विधायक निधि से करीब 16 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
इस संबंध में राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि इलाके के निवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे। यह सड़क एक महत्वपूर्ण सड़क है। मैंने आज इस सड़क का शिलान्यास किया। इससे यहां के लोगों को बहुत लाभ होगा।
इस दौरान राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, डीपीएससी चेयरमैन लक्ष्यमोहन राय, तृणमूल कांग्रेस राजगंज ब्लॉक अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस के राजगंज ब्लॉक युवा अध्यक्ष तुषार कांति दत्त, बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत प्रधान शशिभूषण बर्मन, पंचायत सदस्य वंदना दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
