राजगंज,17 दिसंबर (नि.सं.)। विधायक खगेश्वर राय ने लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए पुल व सड़क का शिलान्यास किया। आज राजगंज ब्लॉक अंतर्गत शिकारपुर चाय बागान के बीच सुकाती नदी पर खराब स्थिति वाले लकड़ी के पुल की जगह पक्के पुल का निर्माण कराया जा रहा है।विधायक खगेश्वर राय ने उस पुल के कार्य का शिलान्यास किया है।
यह पुल उत्तरबंग विकास विभाग की मदद से करीब 2 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। वहीं उन्होंने बेलाकोवा के माझाबाड़ी इलाके में करीब ढाई किलोमीटर पेवर ब्लॉक रोड का शिलान्यास किया। वह भी उत्तरबंग विकास विभाग के फंड से करीब 2 करोड़ 46 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कराया जायेगा।इस दौरान राजगंज पंचायत की सभाधिपति रूपाली दे सरकार, शिकारपुर ग्राम पंचायत की प्रधान प्रभा कुजूर, पूर्णिमा राय, नारायण बसाक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।